नीतीश का मोदी प्रश्न: रणनीति उलटी पड़ी
2010-06-26 07:59 -बिहार में भाजपा और जनता दल (यू) के बीच तनाव फिलहाल समाप्त हो गया है। दोनों दल गठबंधन में बने हुए हैं और आगामी विधानसभा के सत्र का सामना मिलजुलकर ही करेंगे। यह भी लगभग तय है कि दोनों विधानसभा का अगला चुनाव भी मिलजुलकर ही लड़ेंगे। लेकिन बिहार में मतदाताओं का सामना करते समय नीतीश कुमार पहले की तरह नैतिकता के ऊंचे धरातल पर खड़ा नहीं दिखाई देंगे। इस पूरे विवाद में उनकी छवि बिहार के लोगों के बीच तो खराब हुई ही है, अपने राजनैतिक विरोधियों को अपने खिलाफ बोलने के लिए भी उन्होेने अपने मोदी विवाद के द्वारा बहुत कुछ उपलब्ध करा दिया है।