Loading...
 

View Articles

भोपाल गैस त्रासदी: दोषी डाक्टरों को सजा क्यों नहीं?

एल एस हरदेनिया - 28-06-2010 08:47 GMT-0000
भोपालः पिछले 7 जून को भोपाल त्रासदी से जुड़े फैसले में यूनियन कार्बाइड के कुछ अधिकारियों को सुनाई गई साधारण सजा पर तो बवाल मचा है और उस कंपनी के अध्यक्ष एंडरसन के कानून की गिरफ्त से बाहर रहने पर भी हाय तोबा मची हुई है। इसमे गलत कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि जुर्म के हिसाब से मिली सजा नाकाफी है और मुख्य गुनाहगार पर तो मुकदमा तक भी नहीं चला है। लेकिन इनके अलावा भी और लोग हैं, जिनपर मुकदमें नहीं चलाए गए, जबकि उनका गुनाह भी कोई कम नहीं था।

आतंकी हाफिज़ को बचाना चाहता है पाक!

ओ.पी. पाल - 28-06-2010 08:40 GMT-0000
पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की भारत के खिलाफ जहरीले प्रहार को लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता करार दिया और उसकी जहरीली जुबान पर ताला लगाने से इंकार कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान हाफिज सईद के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना चाहता है? लेकिन सवाल है कि यदि पाकिस्तान का यही रवैया रहा तो भारत और पाकिस्तान की बातचीत आगे कैसे बढ़ सकेगी।

नीतीश का मोदी प्रश्न: रणनीति उलटी पड़ी

उपेन्द्र प्रसाद - 26-06-2010 07:59 GMT-0000
बिहार में भाजपा और जनता दल (यू) के बीच तनाव फिलहाल समाप्त हो गया है। दोनों दल गठबंधन में बने हुए हैं और आगामी विधानसभा के सत्र का सामना मिलजुलकर ही करेंगे। यह भी लगभग तय है कि दोनों विधानसभा का अगला चुनाव भी मिलजुलकर ही लड़ेंगे। लेकिन बिहार में मतदाताओं का सामना करते समय नीतीश कुमार पहले की तरह नैतिकता के ऊंचे धरातल पर खड़ा नहीं दिखाई देंगे। इस पूरे विवाद में उनकी छवि बिहार के लोगों के बीच तो खराब हुई ही है, अपने राजनैतिक विरोधियों को अपने खिलाफ बोलने के लिए भी उन्होेने अपने मोदी विवाद के द्वारा बहुत कुछ उपलब्ध करा दिया है।

रैंकिंग से ज्यादा खेल पर ध्यान देता हूं विश्वनाथन आनंद

फर्स्ट न्यूज लाइव - 26-06-2010 07:54 GMT-0000
चार बार के शतरंज विजेता विश्वनाथन आनंद में गत माह बल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव को हराकर चैथी बार विश्व ‘ातरंज प्रतियोगिता जीती। उन्होंने इससे पहले 2000, 2007 और 2008 में भी शतरंज का विश्व खिताब जीता था। पिछले दिनों मोबाइल साइंस लैब के उद्घाटन के सिलसिले में उनके दिल्ली आने पर फर्स्ट न्यूज लाइव ने उनसे बातचीत की। यहां पेश है बातचीत के मुख्य अंश।

दुबली-पतली दिखने की प्रवृत्ति से कैंसर का खतरा

विशेष संवाददाता - 26-06-2010 07:43 GMT-0000
लड़कियों में छरहरेपन की चाहत में दुबली-पतली हो जाने का रास्ता खतरनाक है। 'जीरो साइज' में दिखने के क्रेज तथा खान-पान एवं रहन-सहन की आधुनिक प्रवृतियों के कारण स्तन कैंसर का प्रकोप बढ़ रहा है। फिल्मी अभिनेत्रियों एवं फैशन मॉडलों की देखादेखी लड़कियां दुबली-पतली दिखना चाहती हैं लेकिन कैंसर विशेषज्ञों का कहना है कि लड़कियों में बढ़ रहा यह शौक बाद के दिनों के लिये घातक साबित हो सकता है और उन्हें स्तन कैंसर का शिकार बना सकता है।

ऑनर किलिंग: संवेदना की हत्या

वर्तिका तोमर - 25-06-2010 12:15 GMT-0000
सरकार को अपने पागलखानों को एक बार दोबारा जाँचना और परखना चाहिए। क्या उनमें इतनी क्षमता है कि वे रोज 10-20 परिवारों को दाखिल कर सकें? सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही एक बीमारी अब महामारी बन चुकी है। इस घातक मानसिक बीमारी का लोग तेजी से शिकार हो रहे हैं और समाज के शांति प्रिय वर्ग के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं। यह बीमारी जब बेकाबू हो जाती है तो लोग अपने ही बच्चों का कत्ल करने लगते हैं। कुछ विक्षिप्तों का समूह मानवता को अपने गटर में फेंक कर छाती ठोक कर खून करता है। इस कारनामे को ठीक उसी तरह अंजाम दिया जाता है जैसे कट्टी खाने में मुलायम खाल के लिए बछड़े को दौड़ा-दौड़ा कर मरने तक पीटा जाता है, फिर उसकी गर्दन को छुरी से काट दिया जाता है। फिर अपने बच्चों की खाल ओढ़कर समाज के ये विक्षिप्त ठेकेदार अपनी कथित इज्जत बचाते हैं।

अब शीशे के रूप में होगा प्रोटीन

फर्स्ट न्यूज लाइव - 25-06-2010 12:00 GMT-0000
भविष्य में प्रोटीन को शीशे के रूप में संरक्षित रखा जायेगा और जरूरत के अनुसार उससे दवाइयां बनायी जायेंगी। ड्यूक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने प्रोटीन को शीशे के रूप में संरक्षित रखने की तकनीक का इजाद किया है जिससे कैंसर सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए नयी दवाइयों के विकास की उम्मीद बनी है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इनका इस्तेमाल जैविक दवाओं के रूप में शरीर में सीधे इंजेक्ट करने के लिए किया जा सकेगा।

ओवरटाइम हो सकता है घातक

फर्स्ट न्यूज लाइव - 25-06-2010 11:52 GMT-0000
कर्मचारियों में ओवरटाइम करने की ललक ज्यादा होती है। कई कंपनियां भी कर्मचारियों से ओवर टाइम लेना पंसद करती हैं लेकिन नये वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि ओवर टाइम स्वास्थ्य के लिये घातक हो सकता है। ब्रिटिश हार्ट जर्नल में प्रकाशित एक ताजा अध्ययन के अनुसार रोजाना तीन से चार घंटे तक आवरटाइम काम करने वाले लोगों में दिल की बीमारियों का खतरा 60 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।

मां का दुलार बच्चे को बनाता है कुशल

फर्स्ट न्यूज लाइव - 25-06-2010 11:46 GMT-0000
बचपन में मां का भरपूर प्यार पाने वाले बच्चे को व्यवहार संबंधी समस्यायें कम होती है जबकि जिन बच्चों का बचपन में अपनी मां के साथ असुरक्षित जुड़ाव होता है उनमें बाल्यावस्था के बाद व्यवहार संबंधित अधिक समस्याएं होती हैं।

अफगान-पाक रणनीति पर ओबामा की उलझनें

अमेरिका के ढुलमूल रवैये पर भारत को चिंता
कल्याणी शंकर - 25-06-2010 11:38 GMT-0000
वाशिंगटनः भारत पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध क्या ओबामा की अफगानिस्तान नीति की मुख्य रणनीति है? क्या इसके कारण ही अमेरिका भारत और पाकिस्तान को बातचीत में लगे रहने के लिए दबाव डाल रहा है? कुछ समस पहले वाल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में छपा कि ओबामा ने एक गुप्त सरकुलर जारी किया है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने को कहा गया है, ताकि अमेरिका पाकिस्तान से अफगानिस्तान के मसले पर ज्यादा ज्यादा से ज्यादा मदद पा सके। इसके कारण ही भारत और पाकिस्तान आपस में बातचीत में लगे हुए हैं।