भारत: कैसा होगा आम बजट
वित्त मंत्री का काम आसान नहीं
2010-02-23 12:50
-
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी मनमोहन सिंह की दूसरी सरकार का दूसरा बजट पेश करने वाले हैं। पहला बजट उन्होंने सरकार के गठन के तुरंत बाद ही किया था, लेकिन उसके पहले उनके पूर्ववर्ती पी चिदंबरम ने भी एक लेखानुदान शुरुआती 4 महीने के लिए पेश कर रखा था, इसलिए प्रणब मुखर्जी के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। मनमोहन सरकार के दोबारा गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री की हैसियत से पहली बार एक नियमित बजट पेश कर रहे होंगे।