ज्ञान पाठक के अभिलेखागार से
कौन होगा उत्तर प्रदेश का मुख्य मंत्री
2007-10-20 04:29 -उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले राज्य विधान सभा के चुनाव में बहुमत किसे मिलेगा – सपा को या बसपा को ? राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होंगे – मुलायम सिंह या मायावती ? उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े और भी अनेक सवाल हैं जो आज राजनीतिज्ञों और राजनीति में रुचि रखने वालों में ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी चर्चा के केन्द्र में हैं।