Loading...
 
(Cached)

अनुशयाना

अनुशयाना एक प्रकार की नायिका होती है। अनुशय का अर्थ है - खेद, दुःख तथा पश्चाताप। इस प्रकार ऐसी नायिका अपने नायक से मिलने आदि सुख से किन्हीं कारणों से वंचित रह जाती है तथा दुःखी होती है, उसे खेद होता है कि उसका श्रम व्यर्थ चला गया या फिर वह अपने प्रयासों के लिए पश्चाताप तक करती है।

ऐसी नायिकाओं का वर्णन सबसे पहले भानुदत्त ने किया था।

आसपास के पृष्ठ
अनुष्टुप्, अनुसंधानात्मक आलोचना, अनूढा, अन्तःप्रतिरोध, अन्तर्भावना, अन्तर्मुखी


Page last modified on Monday June 26, 2023 05:52:18 GMT-0000