आदिकाल आदिकाल प्रारम्भिक काल को कहा जाता है। इसके निर्धारण का कोई न कोई आधार होता है, इसिलिए मानव इतिहास का आदिकाल, हिन्दी साहित्य का आदिकाल आदि अलग-अलग होते हैं। निकटवर्ती पृष्ठ आद्यतत्व, आद्याशक्ति, आधिकारिक वस्तु, आधुनिक काल, आधुनिकता