छन्दमुक्त
छन्दमुक्त एक प्रकार कि कविता होती है जो, अज्ञेय के अनुसार मुक्तछन्द तथा छन्दहीन के बीच की स्थिति है। जो कविताएं छन्दयुक्त प्रतीत नहीं होतीं और जिन्हें छन्दहीन भी नहीं कहा जा सकता, उसे छन्दमुक्त श्रेणी में ही रखा जाता है।छन्दमुक्त शब्द से छन्दहीनता का बोध होता है परन्तु यह छन्दहीनता नहीं है, क्योंकि मुक्त छन्द में भी मूलतः छन्द रहता है, केवल उसकी प्रकृति मुक्त होती है। यह आवश्यक नहीं कि छन्दमुक्त कविताओं में अनिवार्यतः छन्द का अभाव हो।
आसपास के पृष्ठ
छप्पय, छल, छह पुत्र, छायानाट्य, छायावाद, छायावाद युग