जोगी
जोगी या योगी उस व्यक्ति को कहा जाता है जो योग की क्रिया करता है। परन्तु इस नाम से एक जाति भी है, और सांसारिक पचड़ों में फंसे योगियों को भी जोगी कहा जाता है।संत साहित्य में जोगी शब्द का प्रयोग इन तीनों अर्थों में मिलता है। कहीं-कहीं जोगी को जगी, जौगी, तथा जुगी भी कहा गया है।
निकटवर्ती पृष्ठ
जोगीड़ा, जोगौटा, ज्ञातयौवना, ज्ञान, ज्ञान का प्रसार