Loading...
 
Skip to main content
अध्ययन यह भी बतलाते हैं कि तुलसी (ओसीमम-सैंक्टम) की पत्तियां भी मूड को फ्रेश रखने हेतु विशेष लाभप्रद सिद्ध होती हैं। तुलसी की पत्तियों का नियमित सेवन करते रहने से शरीरगत विषों का निवारण होता है। स्वेद, मल और मूत्र-मार्गों से उनका सुगमता-पूर्वक निष्कासन हो जाता है। अध्ययन बतलाते हैं, कि तुलसी की पत्तियां तनाव-प्रबंधन में बहुत फायदेमंद सिद्ध हुई हैं।

Page last modified on Tuesday December 29, 2009 17:06:42 GMT-0000