तुलसी
तुलसी एक पौधा है जिसे वनस्पति विज्ञान में ओसीमम-सैंक्टम कहा जाता है। इसकी पत्तियां मन को प्रसन्नचित्त रखने हेतु विशेष लाभप्रद सिद्ध होती हैं। तुलसी की पत्तियों का नियमित सेवन करते रहने से शरीरगत विषों का निवारण होता है। स्वेद, मल और मूत्र-मार्गों से उनका सुगमता-पूर्वक निष्कासन हो जाता है। अध्ययन बतलाते हैं, कि तुलसी की पत्तियां तनाव-प्रबंधन में बहुत फायदेमंद सिद्ध हुई हैं।निकटवर्ती पृष्ठ
तुलु, तुल्यप्राधान्य व्यंग्य, तुल्ययोगिता, तेज द्रव्य, तेलुगु भाषा और साहित्य