ध्वनिकाव्य
ध्वनिकाव्य काव्य का एक भेद है जिसे उत्तम काव्य नाम से भी जाना जाता है। जिस काव्य में वाच्य या अभिधेय अर्थ की अपेक्षा ध्वनि या व्यंग्य की प्रधानता होती है उसे ध्वनिकाव्य कहा जाता है।
ध्वनिकाव्यों में रामचरितमानस, सूरसागर आदि का उल्लेख किया जा सकता है।