नटवा
भारत में नट जाति के लोगों द्वारा गाया जाने वाला एक विशेष प्रकार के गीत को नटवा कहा जाता है। यह गीत पुरुष और स्त्री दोनों गाते हैं। गीत भी नट जाति से ही सम्बंधित होता है। गीत गाते समय उनमें से कोई नाच रहे होते हैं और कोई ढोलक बजा रहे होते हैं।अब नटवा गाने का प्रचलन लुप्तप्रायः हो चला है।
आसपास के पृष्ठ
नटी, नदी, नफ्स, नयी कविता, नरंगफल, नर्तनक