नई दिल्ली की दुविधा: भारत विरोधी हैं मोदी समर्थक ट्रंप की नीतियां
डॉलर को बढ़ावा देने के आक्रामक रुख से रुपया अस्थिर स्थिति में
2024-12-23 11:07
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मित्र', अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप एक बार फिर व्हाइट हाउस में जाने वाले हैं, लेकिन यह भारत के लिए विशेष रूप से फायदेमंद नहीं है। जो भी हो, ट्रंप को "मोदी समर्थक" रहते हुए भी "भारत विरोधी" कहा जा सकता है। मोदी-ट्रम्प के बीच यह सौहार्द राष्ट्रपति-चुनाव के भारत विरोधी आर्थिक रुख के बिल्कुल विपरीत है, जो पहले से ही जवाबी टैरिफ की धमकियों और वैश्विक मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर के दृढ़ बचाव में प्रकट हुआ है।