ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि
स्वामी चिदानन्दजी ने वाईएसएस नोएडा आश्रम में ध्यान पर किया सत्संग
-
2025-02-28 17:41
नोएडा । योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया व सेल्फ-रियलाइजेशन फेलोशिप (वाईएसएस/एसआरएफ़) के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द गिरि ने सेक्टर 62 स्थितं वाईएसएस नोएडा आश्रम में एक सार्वजनिक सत्संग के दौरान कहा कि हम में से प्रत्येक के भीतर अनंत संभावनाओं का भंडार है, जो साकार होने की प्रतीक्षा कर रहा है। ध्यान के जरिए हम ईश्वर से संपर्क कर सकते हैं और उस संपर्क को बनाये रखते हुए हम ईश्वर प्रदत शक्तियों को व्यक्ति,परिवार, समाज व संसार के उत्थान में प्रयोग कर सकते हैं।