भारत में सोनार बांगला तलाशती तसलीमा
स्थायी रूप से रहने की इजाजत कयों नहीं मिलनी चाहिए?
2015-09-16 07:40
-
भारत सरकार ने लगभग दो दशक से निर्वासन में जी रहीं चर्चित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के वीजा की अवधि को एक साल के लिए फिर बढ़ा दिया है। यानी अब तसलीमा को अगस्त 2016 तक भारत में रहने की अनुमति मिल गई है।