केरल में अमित शाह का मिशन
मतभेद हल करने में रहे विफल
-
2016-06-28 12:24 UTC
तिरुअनंतपुरमः वह आए। उन्होंने देखा। लेकिन वे जीतने में विफल रहे। यह अटपटा लग सकता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के ताजा केरल मिशन के लिए यही सच है। उनकी इस यात्रा पर जबर्दस्त हाइप पैदा किया गया था। यह मिशन 2019 को ध्यान में रखकर किया गया था। उद्देश्य 2019 में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए जमीन तैयार करना था।