भारत: बिहार
लालू-नीतीश गठबंधन में कांग्रेस
सीटों को तय करना आसान नहीं
2015-08-15 14:48
-
बिहार का कथित महागठबंधन अब एक और बाधा को पार कर चुका है, हालांकि अब इसे महागठबंधन कहना किसी भी रूप में उचित नहीं। इसका कारण यह है कि इस गठबंधन से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बाहर हो चुकी है। सच कहा जाय, तो पहले भी इस गठबंधन को महागठबंधन कहना गलत था, क्योंकि जिस प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा पार्टियां गंभीरतापूर्वव चुनाव लड़ रही हों, उसमें मात्र 4 पार्टियों के गठबंधन को महागठबंधन कहना गलत है।