सोनिया से असंभव मांग कर रहे हैं सहयोगी
कांग्रेस में गुटबाजी समाप्त नहीं होगी
-
2016-01-06 10:54 UTC
तिरुअनंतपुरमः कांग्रेस के सहयोगी संगठन मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस की गुटबाजी समाप्त हो। इसके लिए वे सोनिया गांधी से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उनकी यह मांग पूरा करना सोनिया गांधी के लिए असंभव है। इसका कारण यह है कि वह गुटबाजी समाप्त ही नहीं हो सकती।