भारत
दिल्ली का चुनाव राष्ट्रीय दलों के लिए खतरे की घंटी
मोदी विरोधियों के लिए आप की जीत संजीवनी
-
2015-02-13 12:18 UTC
आम आदमी पार्टी की जीत से संदेश यह निकल रहा है कि देश की जनता किसी नये विकल्प को भी आजमाना चाहते हैं। यह वोलंटियर माॅडल की राजनीति की भी जीत है। गौरतलब हो कि युवा वोलंटियरों के सहारे ही आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की।