केरल में सीपीएम करे सच्चाई का सामना
एकता स्थापित करना बालकृष्णन के सामने बड़ी चुनौती
-
2015-02-25 11:32 UTC
तिरुअनंतपुरमः के बालकृष्णन केरल प्रदेश सीपीएम के नये सचिव बने हैं। दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस पद पर रहने के बाद पी विजयन इस पद से मुक्त हो गए हैं। लेकिन पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में जो कुछ हुआ, उससे साफ हो गया है कि सीपीएम के सामने भारी संकट मंडरा रहा है। उसकी एकता को आज जितना बड़ा खतरा पैदा हुआ है, उतना पहले कभी नहीं था।