भारत
केरल में भाजपा की रणनीति
विरोधियों ने मिशन 71 का मजाक उड़ाया
-
2014-12-29 12:05 UTC
तिरुअनंतपुरमः केरल के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो रणनीति बनाई थी, उसका सत्यानाश तो विश्व हिंदू परिषद ने कर दिया। कम से कम केरल के भाजपा विराधी पार्टियों के नेताओं का यही कहना है। भाजपा केरल के सभी धार्मिक समुदायों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही थी और उसी बीच विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण का अपना अभियान छेड़ दिया। इस अभियान के कारण भाजपा के गैर हिंदू समुदायों के बीच पहंुचने का प्रयास कमजोर हो रहा है।