यदि नीतीश नहीं छोड़ते, तो भाजपा उन्हें छोड़ देती
जद(यू) के दिन राजग में लद चुके थे
2013-06-17 09:51
-
बिहार की जातिवादी राजनीति को जो समझते हैं, उन्हें इस बात पर आश्चर्य हो रहा है कि नीतीश ने भाजपा का साथ छोड़ दिया। इसका कारण यह है कि लालू के जनता दल से 1994 में निकलने के बाद नीतीश ने एक भी चुनाव भाजपा के समर्थन के बिना नहीं जीता है।