केरल की यूडीएफ सरकार पर संकट के बादल
एलडीएफ में मणि को मुख्यमंत्री विपक्षी बनाने पर मतभेद
2013-07-18 14:08
-
तिरुअनंतपुरमः सोलर पैनल घोटाले व अन्य अनेक राजनैतिक परेशानियों के कारण ओमन चांडी के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार का संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच सीपीआई के प्रदेश सचिव द्वारा सत्तारूढ़ केरल कांग्रेस (मणि) के नेता के एम मणि को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा ने प्रदेश की राजनैतिक स्थिति को और भी अनिश्चित बना दिया है।