उपेक्षित न रहे टीबी पीडि़त महिलाएं
उन्हें भी पुरुषों की तरह बेहतर इलाज की जरूरत है
-
2014-01-25 11:23
टी.बी. दुनिया भर में एक खतरनाक बीमारी के रूप में चिह्नित है। यूं तो इस बीमारी का गरीबी एवं कुपोषण से सीधा जुड़ाव है, पर सामाजिक असमानता भी इस बीमारी को ज्यादा अक्रामक बना देती है। ऐसे में सामाजिक असमानता की शिकार महिलाओं में टी.बी. होने की संभावना बढ़ जाती है। टी.बी. होने के बाद पहले से ही असमानता को झेल रही महिलाएं उपेक्षा की चपेट में आ जाती हैं। यदि किसी महिला को टी.बी. हो जाए, तो परिवार से उसके इलाज एवं मानसिक सहयोग मिलने की संभावनाएं पुरुषों की तुलना में कम हो जाती है।