बीजेपी ने पूछे राहुल से तीखे सवाल
नेहरू - इंदिरा के कार्यकाल में क्यों नहीं दिया गया मौलाना आजाद व पटेल केा भारत रत्न
-
2014-03-11 17:20
नई दिल्ली। बीजेपी ने आज राहुल गांधी से कई तीखे सवाल किए हैं।ये सवाल राहुल गांधी के उस बयान के बाद पूछे गए हैं जिसमे राहुल ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस ने की थी।बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा उनके भाषण केा लिखने वाले केा नसीहत देते हुए कहा कि कुछ बोलने के पहले वे इतिहास का अच्छी तरह अध्ययन कर लें।