चुनाव के पहले बढ़ती शिवराज की मुश्किलें
दतिया की भगदड़ और घोटालों से भाजपा परेशानी में
2013-10-16 05:53
-
भोपालः एक के बाद एक घोटाले सामने आने के बाद दतिया में पिछले रविवार को मची भगदड़ ने शिवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसमें 100 सम भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री की प्रशासन क्षमता को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कांग्रेसी नेता तो इसके लिए शिवराज सिंह चैहान का इस्तीफा भी मांग रहे हैं।