अन्ना संकट के बाद पार्टी में सुधार की जरूरत
कल्याणी शंकर
-
2011-09-02 19:38
कांग्रेस के अंदर अन्ना के आंदोलन के दौरान अकर्मण्यता का जो माहौल बना हुआ था, वह देखने लायक था। वह आंदोलन तो फिलहाल स्थगित हो चुका है, लेकिन कांग्रेस के अंदर बना वह माहौल अभी समाप्त नहीं हुआ है। कांग्रेस संगठन के अंदर ही नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार के अंदर कांग्रेसियों के बीच लगभग एक सी स्थिति बनी हुई है। किसी से यदि कोई बात पूछिए तो जवाब मिलता है इसके बारे में उनसे पूछिए। ये उनसे कौन हैं, इसके बारे में कोई खुलकर नहीं बोलना चाहता। बस इशारे में बात होती है और आपसे उम्मीद की जाती है कि आप इशारा समझ लीजिए।