भारत
ममता की बढ़त बरकरार
खोया आधार पाने के लिए बेचैन है सीपीएम
2011-01-04 11:41
-
कोलकाताः यह पश्चिम बंगाल में ही हो सकता है। अगले 5-6 महीने में यहां विधानसभा के चुनाव होने हैं और अभी तक न तो वाम मोर्चा ने और ही सत्ता की प्रबल दावेदार तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए अपने आपको तैयार किया है।