मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट क्लोरीन गैस लीक कांड: जांच समिति की अनुशंसाएं क्रियान्वित
2010-12-24 12:35 -नई दिल्ली: 14 जुलाई, 2010 को मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट पर क्लोरीन गैस के लीक होने की घटना के बाद इस मामले के कारणों की जांच के लिए और जिम्मेदारी तय करने के लिए संयुक्त सचिव (पोट्र्स) की अध्यक्षता में सरकार द्वारा एक समिति गठित की गई थी। इस समिति ने अपनी अनुशंसाओं को सौंप दिया है। इन अनुशंसाओं में से कुछ इस प्रकार हैं-