ममता बनर्जी को सफलता मिलना शुरू
गोरखा समस्या समाधान की ओर
-
2011-07-27 08:49
कोलकाताः सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने मेहनत के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया था और उनकी मेहनत अब काम आने लगी है। सत्ता संभालने के दूसरे महीने में राज्य की अनेक समस्याएं समाधान की ओर बढ़ रही हैं। गोरखा समस्या का समाधान तो साफ दिखाई पड़ रहा है।