भारत: आन्ध्र प्रदेश
तेलंगना की गांठ कैसे खुले?
राजनैतिक समझदारी दिखाने की जरूरत
2010-01-08 11:59
-
तेलंगना का मसला एक ऐसे दुल्हन की तरह है, जो बनठन कर तो तैयार है, लेकिन जो कहीं जा नहीं पा रही हैं। केन्द्र सरकार ने तेलंगना राज्य के गठन की घोषणा तो कर दी है, लेकिन यह फिलहाल संभव होता दिखाई नहीं देता। यदि केन्द्र की सरकार इसे बनाना भी चाहे तो इसमें समय लगेगा।