खटाई में पड़ सकती है दक्षिण को जीतने की भाजपा की भव्य योजना
हिंदी भाषी राज्यों की प्रतिनिधि मात्र रह सकती है भगवा पार्टी
2023-12-02 10:33
-
यदि तेलंगाना से संबंधित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल पर विश्वास किया जाये, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों द्वारा परिकल्पित दक्षिण को जीतने की भाजपा की भव्य योजना 3 दिसंबर के बाद धराशायी हो जायेगी। इस साल मई में कर्नाटक विधानसभा में करारी हार के बाद दक्षिणी राज्यों में भाजपा का हाशिये पर जाना इसके राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे पर एक धब्बा है।