Loading...
 
Skip to main content

अमरोली मुद्रा

योग की गोरक्ष पद्धति में कापालिकी क्रिया को अमरोली मुद्रा कहा जाता है। कापालिकों में खण्डमत के मार्ग पर चलने वाले तो इसे विशेष इष्ट मानते हैं। खण्डमत में प्रथम धारा (पित्त की उल्वण) तथा तीसरी और अन्तिम अम्बुधारा को छोड़ शीतल मन्दधारा के सेवन को ही अमरोली कहा गया है।

अमर वारुणी का नित्य पान करना, उसे ही सूंघना, तथा अमरोली का ही नित्य अभ्यास करना कापालिकी अमरोली के तीन लक्षण बताये गये हैं।

योगियों में मान्यता है कि इस मुद्रा के अभ्यास से जो अमरवारुणी झरती है उसे विभूति में मिलाकर गले के ऊपर के भाग में धारण करने से दिव्यदृष्टि मिलती है।


Page last modified on Friday January 10, 2014 17:55:16 GMT-0000