कोलम से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिरुमुलावरम तट एक सुंदर पिकनिक स्थल है। इस तट पर लगे हुए नारियल पाम के पेड़ यहां सुबह की सैर के लिए इसे एक आदर्श स्थल बनाते हैं। इस तट पर नहाने की अच्छी सुविधाए हैं। समुद्र के अंदर लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर न्याराजाचा पारा है, जिसका शाब्दिक अर्थ है रविवार की चट्टान जिसे कम ऊंचाई के किनारे पर से देखा जा सकता है।
(Cached)