जनांतिक
जनांतिक नियतश्राव्य के दो भेदों में से एक है जिसमें रंगमंच पर दो से अधिक पात्रों के बीच दो पात्र आपस में बातें करते हैं इस तरह मानों उन्हें कोई अन्य सुन ही नहीं रहा है। वार्तालाप में लीन ये दो पात्र अन्य पात्रों की ओर
त्रिपताका कर के द्वारा संकेत करते हुए दर्शकों को कुछ सूचना दे रहे होते हैं।