मणिपुर में दोनों विरोधी पक्षों के तेवर सख्त
केन्द्र ने भी स्थिति से निपटने के लिए कड़ा रूख अपनाया
2025-03-08 11:01
-
मणिपुर में दोनों विरोधी पक्षों के तेवर सख्त हो गये हैं, विशेषकर तब से जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1 मार्च को सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद कुछ कड़े निर्देश जारी किये हैं। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा राज्यपाल अजय भल्ला भी शामिल हुए थे, जो 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने और विधानसभा को निलंबित अवस्था में रखने के बाद से मणिपुर शासन की कमान संभाल रहे हैं।