मध्यप्रदेश में उपचुनावों के लिए हो रहे हैं धुंआधार प्रचार
भाषा की मर्यादा का हो रहा है जमकर उल्लंघन
2020-09-17 10:42
-
हालांकि मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पूरे जोर शोर के साथ प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जहां उपचुनाव होंगे। इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उन दोनों से पीछे नहीं हैं। वे सभी कोरोना मानदंडों का पालन करते हुए जनसभाओं को संबोधित करने का दावा कर रहे हैं। पर जनसभाओं में जाने वाले लोगों को मास्क पहने और दूरी बनाए रखते नहीं देखा जाता है। अपने भाषणों के दौरान, वे अस्वाभाविक रूप से उत्तेजक भाषा का उपयोग कर रहे हैं। उदाहरण के लिए कमलनाथ ने सिंधिया को गद्दार बताया और सिंधिया ने कहा कि असली गद्दार कमलनाथ हैं जिन्होंने कांग्रेस के “वचन पत्र” में दिए गए वादों को लागू नहीं किया।