मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अनूठा पाॅप काॅन फेस्टिवल का आयोजन
पॉप कॉर्न के अलावा भी बहुत कुछ है मक्का
2019-12-14 11:14
-
मक्के की रोटी और सरसों के साग का स्वाद तो सबको पता है लेकिन यह जानकारी कम लोगों को पता है कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन छिंदवाड़ा जिले में होता है। छिन्दवाड़ा अब कॉर्न सिटी के रूप में पहचाना जाता है।