बिहार विधानसभा चुनाव: बुरे फंसे रामविलास
- 2020-09-21 09:31 UTCबिहार में गठबंधन और महागठबंधन की कोशिशें जारी हैं। कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह तो स्पष्ट नहीं ही है और इसके साथ यह भी स्पष्ट नहीं है कि कुछ जाति आधारित छोटी पार्टियां किसी गठबंधन का हिस्सा हो भी पाएगी या नहीं। इन जाति आधारित छोटी पार्टियों में आज सबसे खराब दशा रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी की चल रही है। उसके सुप्रीमो रामविलास खुद अस्वस्थ होकर दिल्ली के एक पंचसितारा अस्पताल में भर्त्ती हैं। भर्त्ती हुए तीन सप्ताह से भी ज्यादा हो चुके हैं। उनके बेटे, जिसे उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष बना दिया है, गठबंधन की राजनीति में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बयानबाजी कर रहे थे। रणनीति के तहत वे नीतीश कुमार की आलोचना पर आलोचना किए जा रहे थे। इस बीच वे ध्यान रखते थे कि कहीं गलती से भी उनके मुह से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कुछ निकल न जाय।