Loading...
 
Skip to main content

View Articles

उत्तर प्रदेश में साइकिल क्यो पंक्चर हुई?

माया का साथ अखिलेश को महंगा पड़ा
उपेन्द्र प्रसाद - 2019-05-26 05:02 UTC
उत्तर प्रदेश के नतीजे उन सबके लिए चैंकाने वाले हो सकते हैं, जो वहां हो रहे सामाजिक बदलावों से अनजान हैं, लेकिन जिनकी नजर वहां के सामाजिक बदलाव पर है, उनके लिए यह नतीजा आना स्वाभाविक था। जाति राजनीति से अनभिज्ञ विश्लेषक यह मान बैठे थे कि माया और अखिलेश का चुनावी गठबंधन लालू और नीतीश के चुनावी गठबंधन था। लेकिन सच्चाई यह है कि लालू और नीतीश का गठबंधन बिहार के ओबीसी को एकताबद्ध करने वाला था, जबकि उत्तर प्रदेश का माया और अखिलेश के बीच हुआ गठबंधन दो जातियों का गठबंधन था। एक दलित जाति मायावती की थी, तो दूसरी ओबीसी जाति अखिलेश की। लेकिन न तो अखिलेश अब ओबीसी के नेता रह गए हैं और न ही मायावती अब दलित की नेता रह गई हैं। दोनों की राजनैतिक अपील अपनी अपनी जातियों तक ही सीमित रह गई हैं।

लालू की लालटेन बूझी क्यों?

एमवाई समीकरण ने डुबाई राजद की नैया
उपेन्द्र प्रसाद - 2019-05-24 09:48 UTC
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के सारे उम्मीदवार हार गए। एक अपवाद को छोड़कर उसके समर्थित अन्य सारे उम्मीदवार भी चुनाव हार गए। बस कांग्रेस का उम्मीदवार किशनगंज से जीता। उस उम्मीदवार को जीत के लिए राजद के समर्थन की जरूरत भी नहीं थी। वहां की कुल आबादी का 70 प्रतिशत अकेले मुसलमान ही है और कांग्रेस उम्मीदवार को मुस्लिम समर्थन के भरोसे ही चुनाव जीतना था और वह जीत भी गया। लेकिन मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके की अन्य सीटों पर जहां मुस्लिम आबादी 35 से 40 फीसदी तक है, वहां भी लालू और लालू के समर्थित उम्मीदवार चुनाव हार गए और हार का अंतर भी बहुत बड़ा रहा।

नरेन्द्र मोदी की शानदार वापसी

यह वंचित समाज की मौन क्रांति है
उपेन्द्र प्रसाद - 2019-05-23 10:47 UTC
नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मनमोहन सिंह के बाद वे ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो गांधी- नेहरू परिवार से बाहर का है। वे एकमात्र ऐसे ओबीसी प्रधानमंत्री हैं, जो न केवल अपना पहला कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, बल्कि लगातार दो बार वे जनता का जनादेश ले चुके हैं। उन्हें मिली यह सफलता 2014 में मिली सफलता से भी बड़ी है। वह इतनी बड़ी है कि उनके विरोधियों और अनेक राजनैतिक पंडितों को यह हजम ही नहीं हो रही है। जब दो एक्जिट पोल में सफलता का यह मार्जिन दिखाया गया था, तो भाजपा विरोधी पार्टियों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया था और उन्हें लगने लगा था कि वे एक्जिट पोल फर्जी थे और ईवीएम में छेड़छाड़ या उनको बदलकर इस तरह का नतीजा प्राप्त करने का इंतजाम किया गया है और उसे सच साबित करने के लिए यह फर्जी एक्जिट पोल के नतीजे तैयार किए गए हैं।

राष्ट्रीय राजनीति में गठबंधनों की भूमिका

क्या बन रही है संभावनाएं
योगेश कुमार गोयल - 2019-05-22 11:49 UTC
अंतिम चरण के चुनाव के बाद दिखाए गए लगभग तमाम एग्जिट पोल्स में जहां एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का दावा किया गया है, वहीं यूपीए सहित विपक्षी दल अभी हार मानने को तैयार नहीं है और उन्होंने विपक्षी एकता की असफल होती दिख रही कोशिशें एक बार फिर शुरू कर दी हैं। विपक्षी दलों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यही रही कि लाख प्रयासों के बाद भी वे आपसी एकता को कायम रखने में कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल विपक्ष में जितनी पार्टियां हैं, उतने ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ के दावेदार भी। यही वजह रही कि तमाम कोशिशों के बावजूद विपक्षी एकता साकार रूप नहीं ले सकी और इसी का खामियाजा उसे चुनाव परिणामों में भुगतना भी पड़ सकता है।

हिंदू भी क्यों नहीं हो सकता आतंकवादी?

इस जुमले से काम नहीं चलेगा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता
अनिल जैन - 2019-05-21 11:02 UTC
आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होती! इस घिसे-पिटे जुमले को तमाम नेता अक्सर दोहराते रहते हैं। मीडिया में भी इसका खूब इस्तेमाल होता है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग भी इसका उच्चारण मौके-मौके पर करते रहते हैं, लेकिन इसी के साथ उनकी जुबान पर एक और जुमला चढा रहता है, वह है- ‘हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।’ हाल ही अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने जब अपनी एक चुनावी सभा में कहा कि देश का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे हिंदू था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी, तो उनके इस बयान पर तमाम हिंदुत्ववादी उबल रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। लेकिन इसी के साथ अगली ही सांस में वे यह कहना भी नहीं भूले कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी होता है, वह कभी हिंदू नहीं हो सकता।

एक्जिट पोल और उसके बाद

अब क्या करेंगे विपक्षी दलों के नेता
उपेन्द्र प्रसाद - 2019-05-20 12:35 UTC
एक्जिट पोल एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनवा रहा हैं। हालांकि एक्जिट पोल बहुत विश्वसनीय नहीं रह गए हैं। आमतौर पर वे गलत ही साबित होते हैं, लेकिन जब सारे के सारे एक्जिट पोल एक ही दिशा में इशारा करे, तो उन्हें नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। जाहिर है, 23 मई को चुनावी नतीजा निकलने के पहले तक विपक्षी नेताओं की राजनैतिक गतिविधियां एक्जिट पोल के इन नतीजों से प्रभावित होती रहेंगी। ये नेता कहने को तो एक्जिट पोल को गलत मान रहे हैं, लेकिन इनके सच होने का डर भी तो उन्हें सता ही रहा है।

इस बार शाह और मोदी की जोड़ी फेल हो जाएगी

पिछले पांच साल में देश में विकास के नाम पर छलावा
राजु कुमार - 2019-05-18 19:14 UTC
देश की राजनीति पूरी तरह से बदल गई है। चुनाव में नफरत की राजनीति की गई। लेकिन कांग्रेस ने अपने विचारों एवं एजेंडा को नहीं छोड़ा। आज भी कांग्रेस सही मायने में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी है। 2019 का लोक सभा चुनाव 2014 से बिलकुल अलग है। पिछले पांच साल में विकास के नाम पर देश की जनता के साथ छल किया गया। 23 मई के चुनाव परिणाम यह दिखाएगा कि मोदी और शाह की जोड़ी फेल हो गई है।

प्रधानमंत्री का प्रेस कान्फ्रेंस जो हुआ ही नहीं

भारतीय लोकतंत्र के लिए निराशा की घड़ी
उपेन्द्र प्रसाद - 2019-05-18 19:04 UTC
सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल गई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पांच साल के कार्यकाल में पहली बार प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं। सोशल मीडिया से यह खबर पाकर टीवी चैनलों को न देखने की कसम तोड़कर अनेक पत्रकार चैनलों पर जम गए यह देखने के लिए कि प्रधानमंत्री से क्या सवाल किए जा रहे हैं और वे क्या जवाब दे रहे हैं। लेकिन निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि प्रधानमंत्री वहां सिर्फ सशरीर उपस्थित थे। प्रेस कान्फ्रेंस उनका नहीं था, बल्कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का था। निम्नस्तरीय पत्रकारिता की अपनी ख्याति को बचाते हुए सभी चैनल बता रहे थे कि प्रधानमंत्री प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं और पांच साल में पहली बार कर रहे हैं। प्रेस कान्फ्रेंस समाप्त हो गया और उसके पहले प्रधानमंत्री ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वह मोदी का प्रेस कान्फ्रेंस इस मायने में था कि सवाल मोदीजी से ही पूछे जा रहे थे, लेकिन उन्होंने एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया। उनसे पूछे गए सारे सवालों के जवाब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ही दिए।

आईपीएल का कारोबारी तमाशा

कहानी एक अवसादग्रस्त समाज की
अनिल जैन - 2019-05-18 19:00 UTC
इंडियन क्रिकेट लीग आईपीएल टुर्नामेंट के दौरान होने वाली सट्टेबाजी इस बार भी पांच लोगों की असामयिक मौत का कारण बनी है। आईपीएल के सट्टे में भारी नुकसान उठाने के बाद वाराणसी के एक व्यक्ति ने पहले अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी घटना मुरादाबाद की है, जहां एक व्यक्ति ने सट्टे में अपनी जमा पूंजी गंवा देने के बाद खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। भारत में पिछले एक दशक से हो रहे इस सालाना टुर्नामेंट के दौरान इस तरह की खबरें हर साल आती हैं और टुर्नामेंट खत्म होने के बाद भी आती रहती हैं।

राष्ट्रीय मुद्दों के बजाय क्षेत्रीय मुद्दे ही चुनाव में हावी

पंजाब में किस करवट बैठेगा ऊंट?
योगेश कुमार गोयल - 2019-05-16 09:49 UTC
दिल्ली तथा हरियाणा में 12 मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के पश्चात् अब सभी की नजरें पड़ोसी राज्य पंजाब पर केन्द्रित हो गई हैं, जहां चुनावी प्रक्रिया के अंतिम चरण में 19 मई को सभी 13 सीटों अमृतसर, आनंदपुर साहिब, भटिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, पटियाला तथा संगरूर के लिए 2.03 करोड़ मतदाता कुल 278 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। करीब दो तिहाई मतदाता ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।