सहारनपुर का जाति युद्ध
योगी सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती
2017-05-25 10:52
-
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी ने एक से एक लोकप्रियतावादी घोषणाएं और निर्णय कर डालीं और ऐसा लगने लगा कि देश को और खासकर भारतीय जनता पार्टी को एक ऐसा नेता मिल गया है, जो नरेन्द्र मोदी की जगह लेने में सक्षम है। कोई उन्हें मोदी का वारिस कहने लगा तो कोई उन्हें 2019 के चुनाव के बाद ही मोदी की जगह देश का प्रधानमंत्री बनाने लगा। लेकिन समय बीतने के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि योगी जी उत्तर प्रदेश को संभालने लायक नेता भी नहीं हैं और शायद नरेन्द्र मोदी ने देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री का चयन करते वक्त भारी गलती कर दी और एक अयोग्य व्यक्ति को उस पद पर बैठा डाला।