केन्द्रीय बजट पर हावी रहेगा 2019 का चुनाव
घटते विकास दर की चुनौती
-
2018-01-10 10:32 UTC
वित्त मंत्री अरूण जेटली आने वाले एक फरवरी को पेश कर रहे अपने पांचवी तथा इस सरकार के आखिरी बजट में कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लोकसभा के 2019 के चुनावों के पहले आ रहे इस बजट में राजनीति पूरी तरह प्रभावी रहेगी। यह बजट अधपकी जीएसटी के लागू होने के कारण नीचे आ गई देश की वित्तीय व्यवस्था और पिछले चार सालों की अवधि में घरेलू निवेश को लगातार जारी रखने में विफल रही मोदी सरकार की विफलता की पृष्ठभूमि में पेश हो रहा है।