यह आपदा सिर्फ कुदरती नहीं
प्रकृति के साथ जीने की कला हमें नए सिरे से सीखने की जरुरत है
-
2016-09-03 10:59 UTC
इस समय लगभग आधा भारत भारी बारिश और बाढ की चपेट में है। हिमालय से लेकर गंगा के मैदानी इलाकों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान और यहां तक कि गुजरात के भी कई इलाके तबाही झेल रहे हैं। बाढ प्रभावित राज्यों से लगातार लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। हजारों लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। लाखों एकड खेत पानी में डूब गए हैं और फसलें चैपट हो गई हैं। इस पूरी विनाशलीला को कुदरत का प्रकोप बताया जा रहा है। लेकिन यह अधूरा सच है। पूरा सच यह है कि यह कुदरत का प्रकोप तो है ही लेकिन यह मानव निर्मित त्रासदी भी है जो हमारे आधुनिक विकास की अवधारणा पर सवाल खडे करती है।