भारत
सुषमा का मंत्री बने रहना अब उचित नहीं
मनमोहन सिंह की गलती नहीं दुहराएं मोदी
2015-06-15 18:22
-
एक कहावत है कि जो इतिहास से सबक नहीं लेते, वे इसे दुहराने के लिए अभिशप्त हो जाते हैं। सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतिहास से सबक लेंगे? दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह के लिए सबकुछ माकूल दिख रहा था, उसी समय ललित मोदी और शशि थरूर के झगड़े से आइपीएल में घोटालों के खेल का खुलासा हुआ और पहली बार यह तथ्य सामने आया कि ईमानदार मोहन मोहन सिंह ने अपने मंत्रिपरिषद में एक ऐसे शख्स को मंत्री बना रखा है, जो आइपीएल के गंदे खेल में अपना हाथ गंदा कर रहा है। मनमोहन सिंह सरकार के किसी मंत्री के किसी घोटाले में फंसे होने की वह पहली घटना थी। यह जनवरीए 2010 की घटना थी। उसके बाद तो भ्रष्टाचार के मामले एक के बाद एक सामने आने लगे।