भारत
महाराष्ट्र की राजनैतिक उठापटक
शिवसेना को उद्धव की अपरिपक्वता का दंड भुगतना पड़ रहा है
2014-11-13 11:57
-
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने अंततः अपने पुराने सहयोगी शिवसेना को अंगूठा दिखा ही दिया। जब चुनाव परिणाम सामने आ रहे थे और भाजपा को शिवसेना पर भारी बढ़त मिल रही थी, उसी समय यह संभावना दिखाई पड़ रही थी कि शायद भाजपा सरकार बनाने में शिवसेना की सहयोग ले ही नहीं। जब चुनाव के पहले शिवसेना के साथ भाजपा का गठबंधन टूटा था, तब भी एक संभावना भाजपा के शरद पवार वाले एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की थी। इसलिए अभी जो कुछ महाराष्ट्र में हो रहा है, वह अप्रत्याशित नहीं है।