किसानों के मुद्दों से ध्यान हटाते हैं दंगे
सांप्रदायिक तनाव से सभी पार्टियां उठाती हैं फायदा
-
2015-10-15 10:52 UTC
लखनऊः क्या राजनैतिक पार्टियां लोगों की मूल समस्या से जनता का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक दंगे कराती हैं? दादरी दंगों के बाद महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, गन्ना के बकायों के भुगतान न हो पाने के कारण किसानों में पनपा आक्रोश और भूमि अधिग्रहण कानून से मोहभंग जैसे मसले मीडिया से गायब क्यों हो गए हैं?