मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए अब 'नीट' में बदलाव का समय
उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया की समीक्षा करें
2024-06-21 10:58
-
मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अनियमितताओं ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। पहला यह कि परीक्षा में शामिल हुए 23,33,297 छात्रों में से रिकॉर्ड 67 छात्रों ने 720 का पूर्ण स्कोर प्राप्त किया। 2020 से अब तक इस परीक्षा में तीन से अधिक छात्रों को पूरे अंक नहीं मिले हैं। दूसरा, कई उम्मीदवारों ने बताया कि उन्हें समय पर प्रश्न पत्र नहीं दिये गये या गलत प्रश्न पत्र थमा दिये गये। तीसरा, कुछ छात्रों की ऑप्टिकल मार्क्स रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट फाड़ दी गयी और उनके परिणाम में देरी हुई। चौथा, सैकड़ों अभ्यर्थियों की कोई गलती न होने पर भी उनके परिणाम रोक दिये गये। ऐसी अनियमितताओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे अभ्यर्थी अत्यधिक मानसिक तनाव में आ जाते हैं और हजारों अभ्यर्थी एक से अधिक बार परीक्षा देते हैं। ये अभ्यर्थी तनाव सहन नहीं कर पाते और कई तो आत्महत्या करने जैसा चरम कदम उठा लेते हैं।