भारत
झारखंड में एक बार फिर त्रिशंकु विधानसभा की संभावना
गठबंधन कर भाजपा ने अपना नुकसान कर लिया
-
2014-11-26 11:29 UTC
झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 62 फीसदी हुए मतदान को प्रदेश के अपने मानदंड पर भारी मतदान कहा जा सकता है। पिछले लोकसभा में जितने मतदान हुए थे, उससे भी ज्यादा मतदान इस बार हो रहे हैं। हम कह सकते हैं कि पिछले लोकसभा चुनाव में ज्यादा मतदान मोदी लहर के कारण हुआ। तो क्या यह माना जाय कि विधानसभा चुनाव आते आते मोदी की यह लहर और भी तेज हो गई है, जिसके कारण मतदान का प्रतिशत और भी बढ़ गया है? यदि इसका जवाब हां में है, तो यह मानना पड़ेगा कि अगली सरकार भाजपा की हो होगी, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी और यदि जिस मोदी लहर के कारण उसकी वह बड़ी जीत संभव हुई थी, वह अभी भी मौजूद है, तो झारखंड में भाजपा की सरकार बनने में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।