भारत
भाजपा एकदलीय शासन की तैयारी में
मोदी-शाह जोड़ी सहयोगी दलों को हाशिए पर धकेलना चाहती है
-
2014-11-14 12:16 UTC
25 साल पुराने शिवसेना के साथ अपने गठबंधन को अलविदा करने के भाजपा के फैसले से यह जाहिर है कि अब वह गठबंधन की राजनीति से अपने को मुक्त करना चाहती है और अपने दम पर ही देश की सरकार चलाना चाहती है। महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों मे प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति के गठबंधन युग को समाप्त करने की आहवान लोगों से किया था।