बांग्लादेश में नापाक राजनीति
युद्ध अपराधी की मौत को क्यों भुनाया जाए?
-
2014-11-03 10:43 UTC
गुलाम आजम की मौत हो गई। उसे सजा मिली हुई थी मौत की, हालांकि उसकी यह मौत स्वाभाविक रूप से हुई। वह 91 साल का था। 1970.71 में बांग्लादेश की मुक्ति की लड़ाई के दौरान उसने बांग्लादेश के लोगों के साथ जो अपराध किया था, उसे युद्ध अपराध माना गया। उसे उसी की सजा मिली थी।