कमजोर होता रुपया आर्थिक सुनामी साबित हो सकता है
चिदंबरम का अर्थ प्रबंधन कौशल कसौटी पर
2013-07-11 13:12
-
रुपये की गिरती विदेशी विनिमय दर ने देश की अर्थव्यवस्था के सामने एक ऐसी चुनौती पेश कर दी है, जिसका यदि समय रहते सामना नहीं किया गया, तो यह हमारी भारी तबाही का कारण हो सकता है। पिछले कई साल से महंगाई से हमारे देश जूझ रहा है। दुनिया के किसी भी देश में मुद्रास्फीति की दर इतने लंबे समय से कायम नहीं है, जितना हमारे देश में देखा जा रहा है।