नोकिया ने भारत में लाँच किया उर्दू भाषा में सक्षम पहला डिवाइस
2013-09-12 11:30 -नई दिल्ली। नोकिया ने आज उर्दू भाषा में सक्षम नोकिया 114 के लाँच की घोषणा की जो देश में उर्दू भाषा में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाला पहला डिवाइस है। यह डिवाइस लाँच करना उपभोक्ताओं तक पहुंचने और उन्हें मोबाइल टेलीफोनी के लाभ उपलब्ध कराने की नोकिया की रणनीति का अंग है। नोकिया 114 उर्दू भाषा में सक्षम फीचर फोन है जो आज दिल्ली में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री पी. बालाजी के साथ एक समारोह में लाँच किया। माननीय मंत्रीजी ने उर्दू भाषा में सक्षम पहला नोकिया 114 जाने-माने उर्दू शायर, उपन्यासकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुज़फ्फर अली के सुपुर्द किया।