कॉमनवेल्थ गेम की तैयारी के क्रम में दिल्ली में डेंगू से निबटने के उपाय
2010-08-31 13:09 -नई दिल्ली: स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी मच्छरों पर नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर उपाय कर रहे हैं। इनमें फॉगिंग और दवाईयों के छिड़काव से मच्छरों के लार्वा को खत्म करने जैसे उपाय शामिल हैं। इन सामानों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। रेलवे ने रेल लाईनों के किनारों पर फॉगिंग शुरू कर दी है।